Telangana Election Result

Cg Vidhansabha Chunav 2023: Schedule And Dates, Achar Sanhita, Candidates list, Polls

Chhattisgarh Election 2023 Schedule and dates

 
Cg Vidhansabha Chunav 2023:

छत्तीसगढ़ राज्य में इस वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव (Legislative Assempbly Election 2023) होने है । जल्द ही निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की तारिख समय सारणी सारी जानकारी जारी किया जाएगा। उसके उपरांत नये वर्ष 2024 में सम्भवतः विजयी सरकार की घोषणा की जाएगी। आपको बता दें कि 2023 में हाल ही में कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election)सम्पन्न हुए इसके बाद ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 होने वाले हैं।

दिसंबर 2018 में रमन सरकार के बाद नई क्रांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आई। क्रांग्रेस के अंतर्गत सीएम भूपेश बघेल (Cm Bhupesh Bhagel)ने राज्य की कमान सम्भाली। 5 वर्ष पश्चात दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव होंगे। 11 दिसम्बर 2018 से 10 दिसम्बर 2023 कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाले हैं। अक्टूबर 2023 के अंत में आचार संहिता (Code Of Conduct) की घोषणा की जा सकती है।सत्तारूढ़ दल एवं अन्य दलों के द्वारा उम्मीदवार एवं क्षेत्र की लिस्ट जारी कीया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 (Cg Chunav 2018) की प्रमुख बातें-

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2028 दो चरणाों में सम्पन्न हुआ था। पहला चरण में दक्षिण छत्तीसगढ़ अर्थात बस्तर क्षेत्र जो कि 18 सीटों के लिए दिनाँक 12 नवम्बर 2023 को हुआ।
 इन्हें भी पढें-अपना नाम वोटर आइडी में खोंजे, मतदान केन्द्र के अनुसार छग चुनाव २०२३
  • दूसरा चरण बाकी बचे सीट अर्थात 90-18/72 सीटों के लिए छत्तीसगढ़ के बाकी भागों में सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2028 में कांग्रेस को 68 सीटें, भाजपा को 15 सीटें और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 5 सीटें प्राप्त हुई। और अंत में बहुजन समाज पार्टी को बची सीटें मिली।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 वोटिंग के आंकडे

90 सीटों के लिए चुनाव में कुल 1 करोड़ 42 लाख 76 हजार 255 वोट पड़ें। जिसमें से 2 प्रतिशत नोटा (NOTA)को, 3,9 प्रतिशत बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj party) को, 7.6 प्रतिशत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCC) को , 33 प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta Party) को , एवं 43 प्रतिशत अर्थात (6,143,880) वोट इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress party) में प्राप्त हुए।

वर्तमान 2023 के चुनाव के लिए पोलिंग शुरू कर दी गई है। राजनीतिक पार्टी लगातार अपनी चुनावी रणनीतियों पर मंथन कर रही है। घोषणा पत्र (Chunavi Ghosna Patra) में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कवायतें शुरू हो गई है। Opinion Polls एवं Exit Polls के माध्यम से जनता से राय मांगी जा रही हैं। केन्द्र सरकार की नयी योजना वन नेशन वन इलेक्शन पर भी नजरें जम गयी है। अब देखना होगा कि निर्वाचन आयोग कब तक समय सारणी एवं आचार संहिता लागू करती हैं। जल्द ही अपडेट आएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post