Telangana Election Result

ECI Gov In Portal Review || Voterportal ||www.eci.gov.in

ECI gov in भारत निर्वाचन आयोग पोर्टल भारत सरकार का निर्वाचन गतिविधियों का संचालन करता है। https eci gov  in पोर्टल रिव्यू के अंतर्गत भारती निर्वाचन आयोग वेबसाइड के सभी प्रमुख कार्याें एवं फिचर की जानकारी प्रदान की जाएगी।(ECI Fullform)

 

eci portal

ECI Portal के Official homepage पर उपर से बायें ओर भारत निर्वाचन आयोग लोगो बना हुआ है जिसमें भारतीय झंडे के तीनों कलर को समावेशित किया गया है। उसके बाद दायी ओर सर्च बार बना हुआ है आपको ECI GOV IN के पोर्टल में किसी भी जानकारी को सर्च करना हो तो यहां सर्च करके सीधे उस पेज पर पहुंचा जा सकता है। साथ ही उसके दायी ओर हिंदी में देखें बटन दिया गया है जहां से आप English से HIndi Page में Redirect हो जाएंगे और हिंदी में जानकारी को पढ़ सकेंगे।

ECI Portal में उपर से सेंटर की ओर Flotting Image Inbuid किया गया है जिसमें Latest Update Image को प्रदर्शित किया जा रहा है। इन Image में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य चुनाव आयुक्त जैसे अधिकारियों के Current Update Show हो रहे हैं।

इसके बाद न्यूज टिकर में लेटेस्ट ईसीआई गव इन में अपडेट को शो किया गया है। इस बार में जो भी नये अपडेट न्युज, जानकारी आदि पोर्टल में अपलोड किये गये है उनकी जानकारी न्यूज टिकर के माध्यम से प्रदर्शित हो रही है। उसके नीचे प्रमुख मेनू को रखा गया है जिसमें आपको निम्न सर्विस दी जाती है- voterservices, voter education election, candidate/politicalparty, publication, ict apps है जहां पर Click कर इन सुविधाओं का लाभ मिलता है।

उसके बाद होम पेज का एक बटन बायीं ओर नीचे प्रदर्शित है। उसके दूसरी ओर new file का बटन शो किया गया है।

ईसीआई गव इन के होम पेज के बिलकुल सेंटर में करेंट इसुस, प्रेस रिलिज, इम्पोर्टेंट इंफारमेसन, टेंडर एवं वेकेंसी, इलेक्टन स्टोरी का सब मेनू दिया गया है।

उसके नीचे ईसीआई गव इन की लेटेस्ट अपडेट न्यूज, पीडीएफ, नये डाटा आदि का समायोजन किया गया है। इस बॉक्स की दूसरी ओर माननीय आयोग के प्राधिकारियों की जानकारी प्रदर्शित है तत्कालिन मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार जी है। चुनाव आयुक्त श्री अनुप चंद्र पांडे , एवं श्री अरून गोयल जी है। उसके नीचे फोटो गैलरी, विडियों गैलरी के माध्यम से भारतीय नागरीकों के जागरूकता के लिए फोटो, एवं विडियों रखा गया है।

उसके उपरांत पेज में नीचे आने पर बायीं ओर प्रमुख लिंक दिये गये है जो कि ईसीआई गव इन में सबसे ज्यादा प्रयोग में आते हैं। रजिस्टर नॉ टू वोटर , सर्च नेम इन वोटर लिस्ट, इनरोल एस ए एनआरआई वोटर लिस्ट, सर्विस वोटर्स पोर्टल, सीटीजन कंपलेन लिंक के द्वारा प्रमुख वोटर आईडी सर्विस को प्रयोग के लिए तैयार किया गया है। उसके बाद मध्य भाग में लिंक टू ऑफिसियल साइड आफ चीफ इलेक्टोरल आफिर्सस आफ ऑल स्टेट/यूटी जिससे आप सीधे राज्य के निर्वाचन वाले पेज में पहंुच जाएगे। उसके बाद दायी ओर कॉमन सिंबाल अलाटमेंट अंडर पैरा 10 बी की जानकारी है इसके अंतर्गत प्रोर्फार्मा फार एप्लीकेशन, इमेज ऑ फ्री सिंबाल, सिंबाल आलरेडी एलोटेट लिंक की सुविधा प्रदान की गयी है।

उसके नीचे फिचर्ड गैलरी शो हो रहा है दायीं ओर लिप आफ फेथ, एवं एटलस नागरिकों के लिए प्रदान कि गयी है।

नीचे Footer सेक्शन में निम्निलिखत सुविधा प्रदान की गइ है-Apply for Voter Card,Public Grievance,RTI Online,Political Parties Registration Tracking Management System , Observer Portal, MCC Cases, Download cVIGIL,Candidate Affidavits, Media & Publications, Current Issues, Press Releases, Important Instructions, Handbooks, Results And Statistics, Manuals, Compendium of Instructions, Library & Publications, ECI Divisions-Communication, Delimitation, Expenditure, International Cooperation, ICT, Political Parties, Election Planning, Accessibility & Inclusion, Explore More, SVEEP, India A-WEB Centre, Service Voter Portal, VoiceNet, About ECI Commission Officers Directory, Contact Us,

eci portal
eci gov in
official.eci.gov.in login
eci.gov.in portal
eci.gov.in up result
eci.gov.in 2023
eci.gov.in 2024
eci.gov.in track status

Post a Comment

Previous Post Next Post