Telangana Election Result

छत्तीसगढ़ विकसित भारत संकल्प यात्रा || Viksit Bharat Sankalp Yatra

विकसित भारत संकल्प यात्रा क्या है?(what is viksit bharat sankalp yatra )

Viksit Bharat Sankalp Yatra

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेटेशन आदि के स्टाल होंगे। इसके साथ ही नागरिक उपयोगी अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम भी इन स्टाल के द्वारा किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 16 दिसम्बर 2023 को दोपहर 4 बजे किया। केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्ेश्य से आरंभ की जा रही है। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुडेंगे और हितगा्रहियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के लिए जिलों से कनेक्ट होंगे और यात्रा के संबंध में वर्चुअल संवाद किया। केन्द्रसरकार की फलेगशिप योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी का संदेश योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित हुए। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित कियाजाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए सांसकृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ जैसे कार्यक्रम होंगे और धरती कहे पुकार के स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post