Telangana Election Result

मिजोरम विधानसभा चुनाव रिजल्टः नए राजनीतिक दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 40 में से 27 सीटें जीती, तीन बार विजयी मिजो नेशनल फ्रंट को हराया

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश का नया दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 40 में से 27 जीतें। जेडपीएम पार्टी ने 3 बार से विजयी रही मिजो नेशनल फ्रंट को भी हरा दिया है। इसके अलावा रेस में हारी पार्टियों में बीजेपी, कांग्रेस भी शामिल है।

Mizoram Assembly Election Results: New political party Zoram People's Movement wins 27 out of 40 seats, defeating three-time winning Mizo National Front
 आपकों बता दें कि मिजोरम में 40 सीटें है जिसमें से इस चुनाव में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 27 मिजो नेशनल फ्रंट ने 10 सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने 2 तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 1 सीट में जीत दर्ज की।


Post a Comment

Previous Post Next Post